Sunday, July 25, 2021

बच्चों के लिए वैक्सीन पूरी स्टडी के बाद ही आएगी : डॉ जलील पारकर

बच्चों के लिए वैक्सीन आने वाली है. इसका ट्रायल कम हुआ है. मां-बाप की चिंता है कि वैक्सीन बच्चों के लिए कितनी सेफ होगी. कई कंपनियों की वैक्सीनों की ट्रायल चल रही है. बताया जाता है कि बच्चों पर असर भी कम होता है. मुंबई की लीलावती अस्पताल के डॉ जलील पारकर ने कहा कि बच्चों के लिए जो वैक्सीन आएगी, वह पूरी स्टडी के बाद ही आएगी. ऐसा नहीं है कि बच्चों को खतरे में डालें.

from Videos https://ift.tt/3eTwMQJ

No comments:

Post a Comment