Thursday, July 15, 2021

जनसंख्या नीति UP: BJP के करीब 50% विधायकों के 3 से लेकर 8 तक बच्‍चे

यूपी में परिवार में दो बच्चों के क़ानून की पैरवी करने वाले बीजेपी के 304 विधायकों में से 152 के 3 से लेकर 8 बच्चे तक हैं. 8 बच्चों के पिता बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक हरिराम ने विश्व जनसंख्या दिवस पर ट्वीट कर लोगों को कम बच्चे पैदा करने की नसीहत भी दी है. 6 बच्चों के पिता विधायक रत्नाकर मिश्रा कहते हैं कि 5 बीवी 25 बच्चे अब नहीं चलेगा. बीजेपी की एक विधायक ऐसी भी हैं जिन्होंने 6 बेटियों को जन्म दिया फिर आख़िर में अजमेर शरीफ़ में मन्नत मांगने के बाद बेटा हुआ. यूपी लॉ कमीशन ने दो बच्चे के क़ानून का ड्राफ़्ट बनाया है. उसमें दो से ज़्यादा बच्चे वालों को सरकारी सुविधाएं न देने और पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक की बात है.

from Videos https://ift.tt/3ekUXqU

No comments:

Post a Comment