Saturday, August 13, 2022

रिसाइकिलिंग के जरिये पुराने टायरों को बैग्‍स, एसेसरीज और फुटवेयर में बदल रहे

रबड़ के टायरों को अक्सर बिना सोचे-समझे इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि ये भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. टायर सूरज के संपर्क में आने पर मीथेन गैस छोड़ते हैं. डंपिंग ग्राउंड इसके निपटान का निश्चित रूप से कोई समाधान नहीं है. इससे न केवल भूमि प्रदूषण बल्कि वायु प्रदूषण भी होता है.  हालांकि, ऐसे ब्रांड हैं जो आपको अधिक टिकाऊ वार्डरोब उपलब्‍ध कराने के लिए टायर के कचरे का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. क्लॉथ्स विद ए कॉन्शियस के इस एपिसोड में हम आपको टायर के कचरे को लग्जरी उत्पादों में रिसाइकिल करने वाले कुछ ब्रांडों से परिचित करा रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/5Crieya

No comments:

Post a Comment