Monday, November 21, 2022

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आटा नहीं अब डेटा से भरेगा पेट!

चुनाव के समय कई बयानों का कोई ओर-छोर नहीं होता है. लोग पूछ रहे हैं आटा महंगा है, प्रधानमंत्री कहते हैं डाटा सस्ता है. जनता पूछ रही है कि गैस का सिलेंडर महंगा हो गया. प्रधानंमत्री कह रहे हैं कि इंस्टा और रील देखना सस्ता हो गया है. मोदी सरकार है इसलिए 250-300 का डेटा मिल रहा है, वर्ना कांग्रेस की सरकार होती तो एक महीने का बिल 5000 रुपये का आ रहा होता। इतना बचा दिया है प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की नीति ने. 

from Videos https://ift.tt/yUEskKi

No comments:

Post a Comment