Monday, May 27, 2024

Pune And Delhi Incident: किसी ने आरोपी का Blood Sample बदला, किसी की आपराधिक लापरवाही से सात मांओं की गोद उजड़ी, गुनेहगार कौन?

Pune Porsche And Delhi Fire Accident: पुणे के पोर्शे हिट एंड रन केस (Pune Porsche Case) में हर गुजरते दिन के साथ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं और सामने आ रहे नए तथ्‍य कई सवाल खड़े कर रहे हैं. सबसे ताजा और चौंकाने वाला सवाल है कि आखिर अस्‍पताल का यह कैसा सिस्‍टम है, जहां नाबालिग का ब्‍लड सैंपल कूड़े में फेंक दिया जाता है. पुलिस ने नाबालिग की ब्लड रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो डॉक्टरों और एक चपरासी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, डॉक्‍टरों ने नाबालिग के ब्‍लड सैंपल को कूड़े में फेंक दिया और उसकी जगह किसी और का ब्‍लड सैंपल फोरेंसिक लैब को भेजा गया. दिल्ली के विवेक विहार इलाके के एक बेबी केयर सेंटर जो शनिवार की रात हुए आग हादसे में खाक हो गया... लेकिन इस हादसे ने सात परिवारों की गोद भी सूनी कर दी... सात नवजात बच्चे जो जन्म के बाद इस केयर सेंटर में इलाज के लिए लाए गए थे, आग में झुलसकर उनकी जान चली गई... पांच अन्य बच्चे झुलसकर घायल हो गए... जिन लोगों ने अपने बच्चों को खोया उनके दर्द का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता... कहां तो वो बच्चों के पैदा होने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे और कहां उन्हें अपनी गोद में इन बच्चों के शवों के साथ घर लौटना पड़ा...



from Videos https://ift.tt/cAPOZTU

No comments:

Post a Comment