Wednesday, February 26, 2025

Tihar Jail के Former Superintendent के दावे के बाद क्या तिहाड़ की गड़बड़ियों की जांच होगी?

Tihar Jail: तिहाड़ का नाम सुनते ही लगता है कि बड़े बड़े अपराधियों के पसीने छूटने लगेंगे। लेकिन जहां कानून का राज होना चाहिए, वहां कैसे रसूखदार कैदियों के कानून से खिलवाड़ होता है, इसका खुलासा तिहाड़ के ही पूर्व सुप्रीटेंडेंट सुनील गुप्ता ने किया है। सुब्रत रॉय सहारा से लेकर सत्येंद्र जैन और चार्ल्स शोभराज से लेकर सुकेश चंद्रशेखर की कहानी उनकी जुबानी सुनिए। साथ ही आप ये भी जानिए कि जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो क्यों नहीं रोक पाए थे जेल के अंदर की धांधली को। और ये भी जानिए कि क्या तिहाड़ के अंदर और क्या क्या होता है। 



from Videos https://ift.tt/l5jzuYh

No comments:

Post a Comment