Milkipur By Election Result: उत्तरप्रदेश का मिल्कीपुर बीजेपी का बदलापुर बन गया है. मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में जीत हासिल कर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से फैजाबाद की हार का बदला ले लिया है. हिसाब किताब बराबर जीत भी शानदार मिली साठ हज़ार से ज्यादा वोटों से. इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का PDA फ़ार्मूला फेल हो गया. मुस्लिम वोटर घर बैठे रह गए और यादव वोटों में बंटवारा हो गया, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद ख़ुद अपने पोलिंग बूथ पर भी हार गए.
from Videos https://ift.tt/PuKY7gX
No comments:
Post a Comment