Friday, September 24, 2021

बिंदास क्रिकेट : विराट कोहली पर भारी पड़े धोनी, टॉप पर चेन्नई

इस मुकाबले का हर किसी को इंतजार था. कप्तान और मेंटॉर के बीच मुकाबले में जीत महेंद्र सिंह धोनी की हुई. जीत इसलिए हुई क्योंकि वो आज भी कोहली से बेहतर रणनीतिकार हैं. जिस कुशलता से उन्होंने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वो काबिलेतारीफ है. धोनी का बल्ला भले ही न बोल रहा हो लेकिन उनका मिडास टच आज भी कायम है. कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल ने अच्छी साझेदारी की.

from Videos https://ift.tt/3o75njQ

No comments:

Post a Comment